IND vs BAN Kanpur Test Day 4 Weather Update : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से फैंस को अब तक निराशा ही मिली है. कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जारी बारिश से बाधित इस मैच में पहले दिन ही 35 ओवर का खेल हो सका. इसके अगले दो दिन एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी. हालांकि, तीसरे दिन बारिश का ज्यादा रोल नहीं रहा, बल्कि गीला मैदान होने के चलते खेल शुरू नहीं हुआ. अब चौथे दिन के खेल पर सभी की नजरें टिकी हैं. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि क्या दूसरे और तीसरे दिन की तरह चौथे दिन भी बारिश इस मैच में विलेन बनेगी?
कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम?
कानपुर टेस्ट मैच में चौथे दिन का मौसम फैंस पर रहम खाता नजर आ रहा है. Weather.com के अनुसार मैच के चौथे दिन बारिश की संभावना केवल 20% है. इसके अलावा पांचवें दिन के लिए पूर्वानुमान और भी बेहतर हैं, जिसमें बारिश की संभावना केवल 10% है. इसलिए, फैंस को दो दिन क्रिकेट मैच देखने को मिल सकता है. यह उन लोगों के लिए राहत की बात है जो कुछ बेहतरीन क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर-दूर से आए हैं. ग्रीन पार्क में ड्रेनेज सुविधाओं पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ग्राउंड स्टाफ बारिश न होने के बावजूद दिन के खेल के लिए मैदान तैयार करने में विफल रहा.