IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा. इस मैच में भारत की क्या प्लेइंग-11 रहने वाली है, इस पर सभी की नजर टिकी है. देखने वाले बात यह होगी की रोहित शर्मा कोई एक्सपेरिमेंट करते हैं या नहीं? पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने का मानना है कि रोहित शर्मा को इस टेस्ट मैच में यश दयाल को प्लेइंग-11 में जगह देनी चाहिए. उनका कहना है कि दयाल में जबरदस्त क्षमता है. वह सिराज या बुमराह की जगह आ सकते हैं, जिससे सभी को भारत के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा.
क्या रोहित करेंगे एक्सपेरिमेंट?
पार्थिव पटेल ने ANI से कहा, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को देखने का यह शानदार मौका होगा. भारत को बाएं हाथ का तेज गेंदबाज मिले हुए काफी समय हो गया है. इसलिए मुझे लगता है कि अगर उसे मौका मिलता है, तो यह अच्छा होगा. हमें पता चल जाएगा. यश दयाल में जबरदस्त क्षमता है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोशिश करने में कोई बुराई है.’ बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज के साथ खेली थी, जिसमें बुमराह, सिराज और आकाशदीप शामिल थे.
ये भी पढ़ें : पहली बार! 25 साल के बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गावस्कर-ब्रैडमैन भी कभी नहीं कर पाए
जुरेल-सरफराज कर पाएंगे वापसी?
टेस्ट टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी के बाद पार्थिव को लगता है कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है और उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की सीरीज जीत में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. पार्थिव ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सरफराज और ध्रुव टीम में वापसी करेंगे. ऋषभ ने अभी-अभी वापसी की है. वे दोनों बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन उन्हें अपने अवसरों का इंतजार करना होगा.’
ये भी पढ़ें : ‘RCB ने कप्तान बनाने से मना किया’, फेक न्यूज फैलाने वालों की पंत ने निकाल दी हेकड़ी
डेब्यू पर चमके
जुरेल ने इस साल राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना डेब्यू किया. अपने पहले टेस्ट में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 46 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, सीरीज के चौथे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 90 (149) रन की मैच बचाने वाली पारी खेली, जिसने भारत के स्कोर को 307 तक पहुंचाया. सरफराज ने भारतीय मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी की तरह काम किया. उन्होंने तीन मैचों में 50.00 की औसत से 200 रन बनाए. जुरेल और दयाल को आगामी ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर सरफराज को मुंबई की टीम में चुना गया है. अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं, तो वे ईरानी कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.