India vs Australia Melbourne Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. दोनों टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारत का यह पहला टेस्ट मैच होगा. वह ब्रिस्बेन में पिछले मैच के बाद रिटायर हो गए थे. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक हुए 3 मैचों में उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया की नजर बढ़त हासिल करने पर होगी.
मेलबर्न में शानदार है रिकॉर्ड
भारतीय टीम का मेलबर्न में रिकॉर्ड शानदार है. वह पिछले 10 सालों में यह एक भी मैच नहीं हारा है. उसने 2014 से यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है. एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा है. भारत को यहां पिछली हार 2011 में मिली थी. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को हार गई थी.
ये भी पढ़ें: ‘बॉर्डर पर स्टेडियम…’, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बयान, भारत-पाकिस्तान दुश्मनी का बताया सॉल्यूशन
मेलबर्न में पिछले 5 मैच में रिजल्ट और भारत के कप्तान
2007- ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता- अनिल कुंबले2011- ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता- महेंद्र सिंह धोनी2014- मैच ड्रॉ- महेंद्र सिंह धोनी2018- भारत 137 रन से जीता- विराट कोहली2020- भारत 8 विकेट से जीता- अजिंक्य रहाणे
ये भी पढ़ें: 3 मैच में ही खत्म हो जाएगा करियर! बुमराह से भिड़ना पड़ा भारी, टीम से बाहर होते ही टूटा दिल
एमसीजी में भारतीय कप्तानों की जीत
1948 से 2020 तक भारत ने एमसीजी में कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ चार में ही जीत मिली है. बाकी मैचों में भारत को हार या ड्रॉ का सामना करना पड़ा है. इस मैदान लपर भारत की जीत में सिर्फ चार कप्तानों का ही योगदान रहा है. इनमें बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. अब रोहित शर्मा के पास इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने का सुनहरा मौका है. अगर वह एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होते हैं तो वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन जाएंगे.