India vs Australia Sarfaraz Khan may included in team india replace Shreyas Iyer | IND vs AUS: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की किस्मत खुलना तय! लगातार अनदेखी के बाद अब मिलेगा मौका

admin

Share



India vs Australia Test: टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. सेलेक्टर्स ने फिलहाल शुरुआती दो टेस्ट मैचों क लिए ही टीम का ऐलान किया है. लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स टीम में उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. इस रेस में 25 साल का एक खिलाड़ी सबसे आगे है. 
इस खिलाड़ी को टीम में मिल सकता है मौका 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी के चलते पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है. उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे. ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम में 25 साल के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में शामिल किया जा सकता है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार रहा है. 
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 84 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1071 बनाए हैं. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link