India vs Australia 3rd Test Playing XI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की मौजूदा सीरीज दो टेस्ट के बाद 1-1 से बराबरी पर है. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से शानदार जीत दर्ज की, जिससे भारतीय टीम वापसी करने के लिए बेताब है. तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में खेला जाना है. दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले में बढ़त हासिल करने के लिए कमर कस रही हैं. इस मैच का नतीजा सीरीज के बाकी मैचों और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल को नया रूप दे सकता है.
ओपनिंग में लौट सकते हैं रोहित शर्मा
भारत की बल्लेबाजी लाइनअप में लगभग कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा मैच में केएल राहुल से ओपनिंग स्लॉट वापस ले सकते हैं. यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. शुभमन गिल के तीसरे नंबर पर बने रहने की संभावना है, जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर मध्य क्रम को मजबूत करेंगे. राहुल के पांचवें नंबर पर खेलने की उम्मीद है. ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
हर्षित राणा टीम से होंगे बाहर?
ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी सातवें नंबर पर खेल सकते हैं. गेंदबाजी लाइनअप में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रवींद्र जडेजा अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं. अश्विन एडिलेड टेस्ट के दौरान लय में नहीं दिखे. पर्थ में पहले टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा एडिलेड में अपनी फॉर्म को दोहराने में संघर्ष करते दिखे. उन्होंने पूरे मैच में काफी रन दिए और विकेट भी नहीं ले पाए. इससे संभावना बढ़ गई है कि उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? ऋषभ पंत ने तोड़ा था गाबा का घमंड
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया में खूंखार बॉलर की होगी वापसी!ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलवुड की वापसी की संभावना है, जो साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि हेजलवुड की रिकवरी अच्छी हो रही है. दुर्भाग्य से, एडिलेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कॉट बोलैंड को हेजलवुड की जगह टीम में शामिल नहीं किया जा सकता. ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी पारी की शुरुआत करेंगे, इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ शीर्ष क्रम में होंगे. ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे, जबकि एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका में बने रहेंगे. कप्तान पैट कमिंस की अगुआई वाली गेंदबाजी इकाई में मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और वापसी करने वाले हेजलवुड शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: चौकों का तूफान…सबसे तेज दोहरा शतक…भारतीय बल्लेबाज का खूंखार रूप, 18 की उम्र में महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.