IND vs AUS 4th Test Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. तीन मैचों के बाद 1-1 से बराबर इस सीरीज का चौथा मुकाबल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से बेहद अहम है. टीम इंडिया की नजरें यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर नजरें होंगी. ऐसे में आइए समझते हैं भारत इस मुकाबले में किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान उतर सकता है.
ब्रिस्बेन में भारत का जबरदस्त फाइटबैक
तीसरे टेस्ट के दौरान ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त बना लेगा, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की आखिरी विकेट के लिए पार्टनरशिप ने भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया और फिर बारिश के चलते मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए अभी भी चिंता की बहुत सारी बातें हैं. सीरीज में टीम की बैटिंग पूरी तरह से निराशाजनक रही है. पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के 161 और कोहली के 100 रन और तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के 84 रन को छोड़कर, भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए हैं.
टीम में हो सकते हैं बदलाव
भारत को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो जाहिर है बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का बैटिंग फॉर्म बड़ी चिंता है. ऐसे में हो सकता है चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमाते नजर आएं. शुभमन गिल पूरी तरह से खराब फॉर्म में दिखे हैं. हो सकता है उन्हें चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 से बाहर किया जाए. सवाल यह भी है कि वह बाहर हुए तो उनकी जगज खेलेगा कौन? सरफराज खान को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर वापसी कर सकते हैं और केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जा सकता है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट के लिए करने के लिए काफी समय है, क्योंकि मुकाबले में कम से कम हफ्तेभर का समय है. बुमराह सीरीज में कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं और टॉप विकेट टेकर हैं. ऐसे में मेलबर्न में होने वाले एक अहम मैच में उनपर पूरी जिम्मेदारी रहने वाली है. मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनक जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा ने तीसरे टेस्ट में बेशक शानदार बैटिंग की, लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
चौथे टेस्ट के लिए भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, आकाश दीप.