India vs Australia 3rd Test Day 3 Highlights Virat Kohli Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal Shubman Gill fail | बारिश के बीच हरी पिच पर फिसले भारतीय बल्लेबाज, अब टेस्ट बचाने की आई नौबत, गाबा में ऋषभ पंत भी फेल

admin

India vs Australia 3rd Test Day 3 Highlights Virat Kohli Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal Shubman Gill fail | बारिश के बीच हरी पिच पर फिसले भारतीय बल्लेबाज, अब टेस्ट बचाने की आई नौबत, गाबा में ऋषभ पंत भी फेल



India vs Australia Highlights: एडिलेड के बाद ब्रिस्बेन में भी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. पूरे दिन बारिश की आंखमिचौली चलती रही. इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजों की असमर्थता के कारण टीम बैकफुट पर आ गई है. तीसरे दिन स्टंप के समय टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 51/4 रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 445 रन पर सिमट गई. भारत अभी भी पहली पारी में 394 रन से पीछे है.
बुमराह ने चटकाए 6 विकेट
दूसरे दिन स्टीव स्मिथ (101 रन) और ट्रैविस हेड (152 रन) के शतकों के बाद एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों पर 70 रन की मनोरंजक पारी खेली और ऐसे स्कोर की नींव रखी जो भारतीय पहली पारी के 14 ओवरों में ही काफी लग रहा था. पहली पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए. केएल राहुल (33 रन) को छोड़कर भारत के शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने लड़ने का जज्बा नहीं दिखाया. ऋषभ पंत 9, यशस्वी जायसवाल 4, विराट कोहली 3 और शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हुए.
 
The play has been called off due to bad light and it will be Stumps on Day 3 in Brisbane.#TeamIndia 51/4 in the 1st innings
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/bGpw7giCSS
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
 
टिककर नहीं खेल पाए भारतीय बल्लेबाज
2020 में अपनी गेंद को बदलने के बाद से लाल कूकाबुरा को खेलना मुश्किल हो गया है, जिसमें उन्होंने मजबूत सीम पर अतिरिक्त लाह जोड़कर इसे मजबूत बनाया और पिच से अधिक मूवमेंट सुनिश्चित किया. इन परिस्थितियों में भारतीयों को धैर्य रखने और पहले 25-30 ओवर खेलने की जरूरत थी, जब मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज खेल रहे थे. लेकिन मेहमान शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वह नहीं किया जो उनसे अपेक्षित था.
ये भी पढ़ें: ‘सचिन तेंदुलकर जैसा करो…’, ब्रिस्बेन में फुस्स हुए विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने दे दी नसीहत
एक बार फिर ऑफ स्टंप पर विराट आउट
विराट कोहली जैसे खिलाड़ी एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर चैनल में गेंदों का सामना कर रहे थे. इसमें कोई संदेह नहीं है कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज स्मिथ से सीख ले सकते थे. उन्होंने शुरुआत में आकाशदीप और बुमराह की तेज गेंदबाजी के चुनौतीपूर्ण स्पैल का सामना करते हुए सूखा खत्म करने वाला शतक बनाया.
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन में फेल हुए बल्लेबाज तो BCCI पर भड़के संजय मांजरेकर, गौतम गंभीर की ‘स्पेशल टीम’ पर उठाए सवाल
स्टार्क, हेजलवुड ने शुरुआत में ही विकेट चटकाए
ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट चटकाया, जिससे दोनों टीमों ने लंच से पहले ही मैच शुरू कर दिया. मेहमान टीम का स्कोर 22 रन पर तीन विकेट था. दूसरे सेशन में पैट कमिंस ने ऋषभ पंत का बड़ा विकेट चटकाया, जिससे भारतीयों की स्थिति और खराब हो गई. पंत ने पिछली बार इस ग्राउंड पर ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन कम से कम पहली पारी में तो इस बार कमाल नहीं दिखा पाए.




Source link