IND vs AUS 1st Test, Live Match Timings in India: इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बस शुरू ही होने वाली है. 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत में कुछ घंटों का समय बाकी है. जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान पहले टेस्ट में संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत में ही हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बागडोर पेट कमिंस के हाथों में है. दोनों कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी हो चुका है. इंतजार है तो बस मैच शुरू होने का. फैंस में इस सीरीज को लेकर काफी दिलचस्पी है. ऐसे में आइए जान लेते हैं मुकाबला भारतीय समयनुसार कितने बजे से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 52 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं, जिनमें से केवल 9 में उसे जीत मिली है और 30 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इन 9 में से चार जीत उसे पिछले दो यादगार दौरों पर मिली थीं, जहां भारतीय टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में धूल चटाकर इतिहास रचा.
पिछली चार सीरीज से नहीं हारा भारत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2016/17 से अब तक अजेय है. 2014/15 में आखिरी बार भारत को इस सीरीज में मात मिली थी, जब टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. इसके बाद से दो बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरा किया है और इतनी ही बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है है, लेकिन हर बार भारत ने ही सीरीज अपने नाम की है. ऐसे में भारत के पास अब लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.
सुबह 5.30 और 9.30 नहीं, तो कितने बजे शुरू होगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब भी भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाती है तो भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 या 5.30 बजे शुरू होते हैं. मौजूदा सीरीज में भी ऐसा ही है, लेकिन शुरुआती दो मैचों का समय अलग है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच का लाइव एक्शन भारत में फैंस सुबह 5 या 5.30 नहीं, बल्कि सुबह 7.50 बजे से टीवी या ऑनलइन देख सकते हैं.
क्या फ्री में भी देख पाएंगे मैच?
मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव एक्शन का लुत्फ फ्री में उठाया जा सकता है. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.