Afghanistan Tour Of India 2024: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दौरा खत्म किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म की. इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में इतिहास रचते हुए भारत ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे दी. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलते हुए भारत ने टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म की. यह साउथ अफ्रीका में दूसरी टेस्ट सीरीज है, जो भारत ड्रॉ कराने में कामयाब रहा है. आज तक भारत इस देश में कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. इस दौरे के बाद अब भारत अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. जानिए पूरा शेड्यूल…
भारत दौरे पाए आएगी अफगानिस्तान टीम अफगानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आने वाली है. इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाना है. तीन मुकाबले मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाने हैं. भारतीय समयानुसार यह मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
भारत-अफगानिस्तान टी20 का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 – 11 जनवरी- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहालीदूसरा टी20 – 14 जनवरी- होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौरतीसरा टी20 – 17 जनवरी – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
कौन बनेगा कप्तान?
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि कप्तानी किसे मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि, उनके पूरी तरह फिट होने को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. अगर वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनते हैं तो सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी जा सकती है. सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े देखें तो अब तक 5 मैच हुए हैं. इन पांच मैचों में भारत को 4 में जीत मिली है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. 2010 में दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जिसे भारत 7 विकेट से जीता था. इसके बाद 2012 में भारत ने अफगानिस्तान को 23 रन हराया. 2021 में भारत ने 66 रन वहीं, 2022 में 101 रन से अफगान टीम को शिकस्त दी थी. आखिरी मैच भारत ने 2023 में एशियन गेम्स में खेला था, जिसका बारिश के चलते कोई नतीजा नहीं निकला.