India Tour of South Africa 2021 22 BCCI Takes Guarantee From CSA to Leave if Omicron Situation Worsens | भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो जाएगा पूरा साउथ अफ्रीका दौरा!

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका की जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में भारतीय टीम इस देश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी. लेकिन इस सीरीज से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़ने पर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से तुरंत वापस लौटने की इजाजत दी गई है. 
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर
खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये बात कही है कि अगर उनके देश में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती है, तो फिर भारतीय टीम दौरा रद्द करके तुरंत वापस लौट सकती है. CSA के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि भले ही सीमाएं बंद रहेंगी, लेकिन किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.
रद्द भी हो सकता है पूरा साउथ अफ्रीका दौरा 
शुएब मांजरा ने कहा, ‘हमने अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था की है ताकि भारतीय टीम यहां पर सुरक्षित रहे और अगर उन्हें लौटने की जरूरत पड़े तो फिर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.’ आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. हालांकि इस दौरान फैंस को इजाजत नहीं रहेगी. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘हम दक्षिण अफ्रीका में सीएसए अधिकारियों और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं. टीम बहुत आराम से रह रही है. जैसा कि अब सीरीज बंद दरवाजों के पीछे है, तो खतरा और कम हो जाता है. सीएसए ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी बड़ी घटना की स्थिति में भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.’
29 साल बाद इतिहास रचने की कोशिश में भारत 
कोहली की अगुवाई वाली टीम 29 साल बाद इतिहास रचने की कोशिश करेगी, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत का पीछा कर रही हैं. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच क्रमश: 03 जनवरी और 11 जनवरी से जोहानिसबर्ग और केपटाउन में खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी.
भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज. 



Source link