Indian Cricket Team Rajkot Record: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. उसने कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीता था. उसके बाद चेन्नई में हुए रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की. अब टी20 सीरीज का कारवां राजकोट पहुंच चुका है. यहां के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया 28 जनवरी को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी. इस मैच को जीतकर टीम की नजर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी.
2013 में पहली बार राजकोट में टी20 खेला था भारत
तीसरा टी20 जीतते ही भारत सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. वह पहली बार यहां 2013 में टी20 मैच खेला था. तब उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी. यहां खेले गए पिछले मुकाबले की बात करें तो भारत ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 91 रन से जीत हासिल की थी.
राजकोट में भारत के टी20 मैच
2013- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.2017- न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रन से हराया.2019- भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया.2022- भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रन से हराया.2023- भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया.
ये भी पढ़ें: सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज
मैच के लिए तैयारियां पूरी
28 जनवरी को राजकोट के खांधेरी गांव में स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. टीम इंडिया राजकोट के सयाजी होटल में ठहरेगी. होटल प्रबंधन द्वारा टीम इंडिया के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. 28 जनवरी को शाम 7 बजे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: गजब: ‘सुपरहिट’ ड्रामा, थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट, फिर भी मिला जीवनदान, मैदान पर हुई बल्लेबाज की वापसी
पारंपरिक अंदाज में होगा टीम इंडिया का स्वागत
टीम इंडिया राजकोट के सयाजी होटल में ठहरेगी. वहां पर काठियावाड़ी परंपरा के अनुसार ढोल और गरबा के ताल पर खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ का स्वागत किया जाएगा. साथ ही रेड कार्पेट, पुष्प मालिका, कुमकुम और अक्षत से तिलक कर खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वागत किया जाएगा.