India star Jwala Gutta house resonated with joy gave birth to a daughter on her 4th marriage anniversary | भारत की दिग्गज खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, मैरिज एनिवर्सरी पर बेटी को दिया जन्म

admin

India star Jwala Gutta house resonated with joy gave birth to a daughter on her 4th marriage anniversary | भारत की दिग्गज खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, मैरिज एनिवर्सरी पर बेटी को दिया जन्म



Jwala Gutta Vishnu Vishal: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और अभिनेता विष्णु विशाल के लिए मंगलवार (22 अप्रैल) का दिन दोगुनी खुशी लेकर आया. इस जोड़े ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर एक नए परिवार के सदस्य का स्वागत किया. ज्वाला गुट्टा ने बेटी को जन्म दिया है. विष्णु विशाल ने सोशल मीडिया पर फैंस से खुशखबरी शेयर की. विष्णु और ज्वाला ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद 2021 में शादी की थी.
विष्णु विशाल ने शेयर की दो तस्वीरें
विष्णु विशाल ने इंस्टाग्राम पर दो भावुक तस्वीरों के साथ एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट साझा किया. पहली तस्वीर में माता-पिता अपनी नवजात बेटी के छोटे से हाथ को प्यार से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. यह अस्पताल में ली गई एक क्लोज-अप शॉट थी. दूसरी तस्वीर में, विष्णु के पहली शादी से हुए बेटे आर्यन को बच्चे के बगल में खड़े होकर गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. अपने छोटे बच्चे की गोपनीयता का सम्मान करते हुए जोड़े ने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK और KKR? करो या मरो के फेर में फंसी ये टीमें, जानें समीकरण
विष्णु विनोद का भावुक पोस्ट
अपने कैप्शन में विष्णु विशाल ने लिखा, ”हमें एक बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है..आर्यन अब बड़े भाई हैं…आज हमारी चौथी शादी की सालगिरह है…इसी दिन, हम सर्वशक्तिमान से इस उपहार का स्वागत करते हैं…आपके सभी प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है….” विष्णु ने पहले अनुभवी तमिल अभिनेता के नटराज की बेटी रजनी नटराज से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा आर्यन है. दोनों का 2018 में तलाक हो गया था.
 

 
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता था ये क्रिकेटर, घर में घुसकर किया ‘गलत काम’, अब मिली जेल की सजा
ज्वाला गुट्टा के नाम कई गोल्ड मेडल
ज्वाला गुट्टा भारत की सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक रही हैं. वह देश के लिए कई बड़े इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. वह 1999 से लेकर 2017 तक बैडमिंटन कोर्ट में सक्रिय रहीं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2011 में वुमन्स डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा 2014 और 2016 उबेर कप में वह टीम के साथ ब्रॉन्ज जीतने में सफल हुई थीं. ज्वाला ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में वुमन्स डबल्स में गोल्ड और मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में वुमन डबल्स में सिल्वर जीतने में सफल हुई थीं. इससे पहले उन्होंने 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था.



Source link