india sri lanka south africa womens tri series begins from 27 april sl announced squad | 27 अप्रैल से भारत-श्रीलंका-साउथ अफ्रीका के बीच होगी ट्राई सीरीज, इस टीम का किया गया ऐलान

admin

india sri lanka south africa womens tri series begins from 27 april sl announced squad | 27 अप्रैल से भारत-श्रीलंका-साउथ अफ्रीका के बीच होगी ट्राई सीरीज, इस टीम का किया गया ऐलान



Sri Lanka squad for Women’s Tri-Nation Series: इसी महीने के अंत में भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच ट्राई सीरीज शुरू हो रही है. 27 अप्रैल से 11 मई तक चलने वाली इस सीरीज का मेजबान श्रीलंका है. श्रीलंका ने भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे ट्राई सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर चामरी अथापथु करेंगी.
श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
श्रीलंका ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में वनडे सीरीज खेली थी, जहां उन्हें न्यूजीलैंड में 2-0 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड में उस दौरे के बाद से श्रीलंका ने आगामी ट्राई सीरीज के लिए अपनी टीम में 8 बदलाव किए हैं. मध्यम गति की गेंदबाज मलकी मदारा को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है, जिन्होंने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज में डेब्यू करते हुए श्रीलंका को दौरे पर एकमात्र जीत दिलाने में मदद की थी. उन्होंने 3-14 के आंकड़े के साथ दौरे पर एकमात्र जीत हासिल की थी.
इन खिलाड़ियों की वापसी
विशमी गुनारत्ने, नीलाक्षी सिल्वा, हसिनी परेरा, पियूमी वत्सला, देवमी विहंगा, इनोका राणावीरा और हंसिमा करुणारत्ने जैसी खिलाड़ी भी टीम में वापस आ गई हैं. ट्राई सीरीज में प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 11 मई को खेला जाएगा. पूरी तरह से आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जाने वाली यह ट्राई सीरीज श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और भारत को 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण तैयारी प्रदान करेगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा.
श्रीलंका की टीम 
चामरी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, हसिनी परेरा, पियमी वत्सला, मनुदी नानायक्कारा, देवमी विहंगा, इनोका राणावीरा, इनोशी फर्नांडो, हंसिमा करुणारत्ने, रश्मिका सेववंडी, मलकी मदारा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया
महिला वनडे ट्राई सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: श्रीलंका बनाम भारत – 27 अप्रैलदूसरा वनडे: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 29 अप्रैलतीसरा वनडे: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 मईचौथा वनडे: श्रीलंका बनाम भारत – 4 मई5वां वनडे: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत – 7 मईछठा वनडे: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका – 9 मईफाइनल : फैसला होना है – 11 मई



Source link