India probable Playing XI for ICC Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli Hardik Pandya Kl Rahul bumrah | चैंपियंस ट्रॉफी में क्या होगी Playing XI? इन प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत! कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें ये खिलाड़ी

admin

India probable Playing XI for ICC Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli Hardik Pandya Kl Rahul bumrah | चैंपियंस ट्रॉफी में क्या होगी Playing XI? इन प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत! कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें ये खिलाड़ी



India probable Playing XI for ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी 15 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है. अब सबकी नजर टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन पर है. भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतकर फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. पिछले कुछ महीनों में भले ही टेस्ट में टीम कुछ खास नहीं कर पाई और लगातार दो सीरीज हार गई. इससे यह नहीं कहा जा सकता कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकता. रोहित शर्मा को इस फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन कप्तान कहा जाता है और उन्होंने कई बार इसे साबित किया है.
गांगुली-धोनी की लिस्ट में शामिल होने पर नजर
रोहित ने टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली उस हार को अब तक वह नहीं भूल पाए हैं. उनकी नजर वनडे के दूसरे सबसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने पर है. अब तक सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियन बन चुका है. साल 2002 में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी. तब गांगुली कप्तान थे. वहीं, 2013 में धोनी ने इंग्लैंड में टीम को चैंपियन बनाया था. अब रोहित इस खास लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं.
बैटिंग लाइनअप पहले से तैयार
टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी करेंगे और शुभमन गिल उनके उपकप्तान होंगे. यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे के लिए चुना गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व ओपनर होने की संभावना है. उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल होने के लिए इंतजार करना होगा. विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. मध्यक्रम में 2023 वनडे विश्व कप की टीम की तरह ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को जगह मिली है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं. राहुल के अलावा ऋषभ पंत 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र विकेटकीपर हैं. वॉशिंगटन सुंदर टीम में चौथे ऑलराउंडर हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से 14 महीने में कितनी बदली टीम इंडिया? 3 साल से भारत का नंबर-1 बॉलर हो गया बाहर
बॉलिंग में लेने होंगे बड़े फैसले
टीम मैनेजमेंट को जडेजा और अक्षर में से किसी एक को चुनना होगा. फिट होने पर कुलदीप यादव खेलेंगे तो वॉशिंगटन को बाहर रहना होगा. वहीं, अगर बुमराह पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो सुंदर को अतिरिक्त स्पिनर के रूप में चुना जा सकता है. इस परिस्थिति में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के बाद हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज हो जाएंगे. बुमराह के रहने पर अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है.
शमी की लंबे समय बाद वापसी
मोहम्मद शमी का चयन चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी किया गया है. उन्होंने पिछली बार 2023 वनडे विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जहां वह 24 विकेटों के साथ टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के बाद और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाई. वह 2023 में साउथ अफ्रीका में भारत की वनडे सीरीज में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत से बेहतर इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर, शतक लगाने के बाद OUT
चैंपियंस ट्रॉफी भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.



Source link