india kick off champions trophy with win over bangladesh shubman gill century mohammed shami 5 wickets rohit | IND vs BAN: शमी का पंजा और गिल का शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शाही आगाज, बांग्लादेश को चटाई धूल

admin

india kick off champions trophy with win over bangladesh shubman gill century mohammed shami 5 wickets rohit | IND vs BAN: शमी का पंजा और गिल का शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शाही आगाज, बांग्लादेश को चटाई धूल



IND vs BAN Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी. शुभमन गिल ( नाबाद 101 रन) और मोहम्मद शमी (5 विकेट) भारत की इस जीत के हीरो रहे.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला बांग्लादेश पर भारी पड़ता नजर आया. पूरे ओवर खेले बिना ही बांग्लादेश की टीम 228 रन (49.4 ओवर में) पर ढेर हो गई. इसमें तौहीद हृदय (100 रन) और जाकेर अली (68 रन) का अहम योगदान रहा. टारगेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल के संयमित शतक और रोहित शर्मा-केएल राहुल की पारियों ने भारत को 46.3 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी. रोहित और राहुल ने 41-41 रन बनाए.
उपकप्तान का शतक और शमी का पंजा
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक बनाया. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते उतरे इस युवा बल्लेबाज ने एक छोर संभाले रखा और जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. रोहित शर्मा 41 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 7 चौके शामिल रहे. गिल ने 129 गेंदों में खेली गई 101 रनों की अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के ठोके. इसके अलावा केएल राहुल ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें एक चौका और दो छक्के भी थे. राहुल के बल्ले से सही विनिंग सिक्स निकला. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.
— ICC (@ICC) February 20, 2025
तौहीद-जाकेर की मेहनत बेकार
बांग्लादेश की पारी एक समय पर पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी, जब आधी टीम सिर्फ 35 रन पर पवेलियन लौट गई. हालांकि, तौहीद हृदय और जाकेर अली ने भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए न सिर्फ बांग्लादेश को सस्ते में सिमटने से बचाया, बल्कि एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई. जाकेर 68 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तौहीद ने 100 रन बनाए. इसके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका. शमी के अलावा भारत के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को दो सफलताएं मिलीं.
भारत ने सेमीफाइनल की ओर बढ़ाए कदम
इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. उसके अगले दो ग्रुप मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हैं, जो क्रमशः 23 फरवरी और 2 मार्च को खेले जाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले जीतते ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.



Source link