India EX Captain Mahendra Singh Dhoni gave life mantra before IPL 2025 said- forgive and move on | कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…आईपीएल से पहले धोनी का ‘लाइफ मंत्र’, कहा- माफ करो और…

admin

India EX Captain Mahendra Singh Dhoni gave life mantra before IPL 2025 said- forgive and move on | कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना...आईपीएल से पहले धोनी का 'लाइफ मंत्र', कहा- माफ करो और...



IPL 2025 MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 से पहले सुर्खियों में आ गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान को फैंस फिर से मैदान पर कुछ दिनों बाद फैंस देख सकेंगे. धोनी ने आईपीएल शुरू होने से पहले तनाव मुक्त जीवन जीने के अपने रहस्यों को शेयर किया है. दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म ‘अमर प्रेम’ का एक मशहूर गाना ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’ है. ऐसा लगता है कि धोनी ने इस गाने को अपने जीवन में काफी उतारा है. उन्होंने जो जीवन जीने के बारे में जो बातें कही हैं उससे तो ऐसा ही लग रहा है. धोनी ने कहा कि भले ही ऐसा करना कठिन हो लेकिन माफ करके आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही खुद को एक लापरवाह व्यक्ति बताया जो अपनी रात की नींद इस बात पर ध्यान देकर खराब नहीं करता कि अन्य लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं.
दार्शनिक बन गए धोनी
अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत को दो विश्व कप खिताब दिलाने वाले 43 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. धोनी हाल ही में एक कार्यक्रम में फैंस को जीवन जीने के बारे में सलाह देने को कहा गया तो वह वह दार्शनिक बन गए. अपनी ऐप ‘धोनी’ के लॉन्च के दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ”मेरा मानना ​​है कि जीवन को सरल बनाए रखें. खुद के प्रति ईमानदार रहें, लोगों के प्रति कृतज्ञता रखें, जो कुछ भी वे आपके लिए कर रहे हैं. हमेशा यह नहीं सोचें कि ‘यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ और अधिक की मांग करें.”
धोनी के साथ मौजूद थे सैमसन
इस दौरान भारत के चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाजी संजू सैमसन भी मौजूद थे.धोनी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि पूरा ऐप (धोनी) कहता है ‘थोड़ा और’, लेकिन पूरी बात कृतज्ञता रखने, धन्यवाद कहने, बड़ों का सम्मान करने (और) छोटों को प्यार देने की है.” इसके बाद धोनी ने क्षमा करने की प्रवृत्ति पर जोर दिया जो उन्हें लगता है कि लोगों में अभी कम है.
ये भी पढ़ें: हिटमैन ने रचा इतिहास…कोहली के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, सचिन-पोंटिंग और गांगुली से निकले आगे
‘मुस्कान होने से आधी समस्या हल हो जाती है’
धोनी ने कहा, ”मुझे हमेशा लगता है कि आपके चेहरे पर मुस्कान होने से आधी समस्या हल हो जाती है. भले ही आप आरामदायक स्थिति में नहीं हों, भले ही ऐसा करना कठिन हो, लेकिन क्षमा करने की शक्ति होनी चाहिए. यह एक ऐसी चीज है जो हमारे में से बहुत से लोगों के पास नहीं है.” धोनी ने कभी भी किसी के द्वारा उन पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का जवाब नहीं दिया जिनमें पूर्व साथी या आलोचक भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ ने तो उन पर करियर को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.
माफ कर दो, आगे बढ़ो: धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम बहुत बदला लेने वाले लोग बन गए हैं. इसने मुझे ऐसा बोला, मैंने ऐसा बोला…बस माफ कर दो, आगे बढ़ो, जीवन में खुश रहो, क्योंकि हम जो भी करते हैं…जब हम बड़े हो रहे थे तो हम हमेशा जीवन में खुश रहना चाहते थे.” धोनी ने कहा कि कुछ चीजों के प्रति लापरवाह होना दिन-प्रतिदिन के जीवन के दबाव को संतुलित करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं…बांग्लादेश को ‘पंजे’ में फंसाया, तोड़ा जहीर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
‘आप लापरवाह नहीं हो सकते’
धोनी ने कहा, ”हम सभी दबाव महसूस करते हैं. हमें हमेशा लगता है कि उसका जीवन बेहतर है लेकिन जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि आप उस तनाव का प्रबंधन कैसे करते हैं, आप कितने तैयार हैं. मैं इसे बहुत सरल रखता हूं. बड़े होते हुए हमें बताया गया था कि ‘आप लापरवाह नहीं हो सकते’. लेकिन मुझे लगता है कि आज के माहौल में थोड़ा लापरवाह होना महत्वपूर्ण है क्योंकि आप अपने आस-पास होने वाली हर चीज के बारे में चिंता नहीं कर सकते. आप वे चीजें नहीं कर सकते जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं.”



Source link