India Digital Attack on Pakistan: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई जारी है. केंद्र सरकार ने कई यूट्यूब चैनलों पर भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के कारण प्रतिबंध लगा दिया. इनमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद का भी यूट्यूब चैनल है. इनके साथ-साथ मशहूर क्रिकेट एनालिस्ट जोड़ी ‘वासे और इफ्फी’ का चैनल ‘वासे हबीब’ का चैनल भी भारत में ब्लॉक हो गया है.
इन चैनलों पर भी कार्रवाई
अपनी मैच एनालिसिस और विश्व क्रिकेट पर राय के लिए भारत में लोकप्रिय शोएब अख्तर उन 16 अन्य चैनलों में शामिल थे जिन्हें भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिया. प्रतिबंधित प्लेटफार्मों के सामूहिक रूप से लगभग 63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी समाचार चैनल शामिल हैं.
बीसीसीआई ने की थी निंदा
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जोर देकर कहा था कि भारत आगे पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध नहीं रखेगा. शुक्ला ने पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी, जिसे द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्यों ने अंजाम दिया था. आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिससे 26 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार
सौरव गांगुली का फूटा गुस्सा
भारत ने पिछली बार पाकिस्तान के साथ 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब से भारत बनाम पाकिस्तान के मैच केवल आईसीसी आयोजनों में ही हुए हैं. भारत इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गया था और अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. राजीव शुक्ला के अलावा कई क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों ने हमले की निंदा की थी और बीसीसीआई से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने का आग्रह किया था. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस मांग में प्रमुख आवाजों में से एक थे. सौरव गांगुली ने पत्रकारों से कहा, ”100 प्रतिशत, भारत को यह करना चाहिए (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना). सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यह एक मजाक बनकर रह गया है कि हर साल ऐसी चीजें हो रही हैं. आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.”
ये भी पढ़ें: RR Playoffs Chances: नामुमकिन को मुमकिन कर देगी राजस्थान की टीम! 7 हार के बावजूद मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, करना होगा ये चमत्कार
पीएम मोदी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों और हमले से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था. 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने कहा था, ”आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं. भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें दंडित करेगा. हम पृथ्वी के छोर तक उनका पीछा करेंगे. आतंकवाद से भारत का हौसला कभी नहीं टूटेगा. आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा. न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर दृढ़ है.”