India Capitals vs Manipal Tigers Legends League Cricket 2022 Mohammad Kaif hit half century after retirement | Team India: संन्यास के बाद ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा ये भारतीय प्लेयर, साल 2006 में खेला था आखिरी मैच

admin

Share



India Capitals vs Manipal Tigers: लीजेंड लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया. भले ही मणिपाल टाइगर्स को हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन उसके एक स्टार खिलाड़ी ने धमाकेदार पारी खेली. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2006 में खेला था. वहीं, ये खिलाड़ी साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले चुका है. संन्यास के बाद भी ये खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी का दिल जीत रहा है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
इस खिलाड़ी ने जीता दिल 
मणिपाल टाइगर्स की तरफ से मोहम्मद कैफ ने तूफानी पारी खेली, उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 48 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 लंबा छक्का शामिल था. लेकिन उनके टीम के बॉलर्स ने उनकी धमाकेदार पारी पर पानी फेर दिया. मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 29 नवबंर 2006 में खेला था. अब वह 41 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी उनकी फुर्ती युवाओं को भी मात दे रही है. 
मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम को जिताए कई मैच 
मोहम्मद फैफ अपनी बेहतरीन फील्डिंग और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. कैफ ने भारत की तरफ से 13 टेस्ट मैचों में 624 रन और 125 वनडे मैचों में 2753 रन बनाए हैं. 
इंडिया कैपिटल्स ने जीता मैच 
मणिपाल टाइगर्स द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को इंडिया कैपिटल्स ने आसानी से 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह इंडिया कैपिटल्स की पांच मैचों में तीसरी जीत है. उसके सात अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है. टाइगर्स को यह पांच मैचों में तीसरी हार मिली है. इंडिया कैपिटल्स ने हेमिल्टन मसकाद्जा (नाबाद 68) की बेहतरीन पारी के दम पर जीत हासिल की. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link