india can still won ind vs aus pink ball day night adelaide test if do these work on day 3 | IND vs AUS: भारत अभी भी जीत सकता है पिंक बॉल टेस्ट, बस तीसरे दिन करने होंगे ये काम

admin

india can still won ind vs aus pink ball day night adelaide test if do these work on day 3 | IND vs AUS: भारत अभी भी जीत सकता है पिंक बॉल टेस्ट, बस तीसरे दिन करने होंगे ये काम



IND vs AUS Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत 29 रन से पिछड़ रहा है, जिसका मतलब है कि अब भी उस पर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है. भारत का यहां से मुकाबला जीतना बेहद मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं. ऐसा नहीं है कि भारत जिस स्थिति में है, वहां से मैच जीत नहीं सकता, लेकिन उसके लिए टीम को कोई चमत्कार करके दिखाना होगा.
पंत-नीतीश को करना होगा कमाल
भारत को इस मैच में अगर कोई जीत के सपने दिखा सकता है तो वो ऋषभ पंत (28 रन*) और नीतीश रेड्डी (15 रन*) की जोड़ी है, जो दूसरे दिन के खेल के बाद नाबाद रही. तीसरे दिन अगर इस जोड़ी के बीच 200 या इससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हुई तो भारत मुकाबले में कमबैक कर सकता है. हालांकि, यह स्टार्क, कमिंस और बोलैंड की की तिकड़ी के आगे बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला.
तीसरी पारी में 250 रनों से ज्यादा नहीं बना स्कोर
एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट में तीसरी पारी का सर्वोच्च स्कोर 250 रन है, जो नवंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका में बनाया था. अगर भारत यहां तक भी पहुंचता है तो ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों के आसपास का लक्ष्य मिलेगा, जिसे हासिल करने में मेजबान टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. पाकिस्तान ने नवंबर 2019 में तीसरी पारी में 239 रन बनाए थे, जिसमें डेविड वार्नर ने नाबाद 335 रनों की बड़ी पारी खेली थी. न्यूजीलैंड ने नवंबर 2015 में पहले गुलाबी गेंद टेस्ट में तीसरी पारी में 208 रन बनाए थे. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो भारत को कुछ बहुत खास करने की जरूरत है. खासकर नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत में से किसी एक को तो बड़ी पारी खेलनी होगी.
एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में तीसरी पारी के स्कोर
दक्षिण अफ्रीका – 250 vs ऑस्ट्रेलिया (2016)पाकिस्तान – 239 vs ऑस्ट्रेलिया (2019)ऑस्ट्रेलिया – 230/9d vs इंग्लैंड (2021)न्यूजीलैंड – 208 vs ऑस्ट्रेलिया (2015)ऑस्ट्रेलिया – 199/6d vs वेस्टइंडीज (2022)ऑस्ट्रेलिया – 138 vs इंग्लैंड (2017)भारत – 36 vs ऑस्ट्रेलिया (2020)
गेंदबाजों को देना होगा बेस्ट
सबसे पहले तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 या इससे ज्यादा रनों का लक्ष्य रखना होगा. अगर ऐसा संभव हुआ तो टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक पर जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी आ जाएगी. खासकर अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के नाम इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे बड़ा सफल रन चेज है. उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में 187 रन बनाकर मुकाबल जीता था.



Source link