IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच रोमांच के चरम पर है. चौथे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 228/9 रन बनाकर अपनी लीड को 333 रनों तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. आखिरी दिन टीम इंडिया इंडिया के लिए यह मैच जीतना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. भारत अगर पांचवें दिन ये तीन काम करने में सफल रहा तो उसे जीत मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करना होगा
भारतीय टीम के लिए टारगेट का पीछा करना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि इस मैदान पर 300 से ऊपर का सफल रनचेज सर्फ एक ही बार हुआ है. वो भी 1928 में, जब इंग्लैंड ने 332 रन बनाकर मुकाबला जीता था. ऐसे में टीम इंडिया को पांचवें दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेकर उसकी पारी को समाप्त करना होगा. 350 रनों के अंदर का टारगेट भारत को मिलता है तो रोहित एंड कंपनी जीतने का जोर लगा सकती है.
यशस्वी-रोहित को टी20 स्टाइल में देना होगा स्टार्ट
भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत देनी होगी, जिससे टीम को एक मजबूत नींव मिले. ये दोनों ही बल्लेबाज ऐसा करने में सक्षम भी हैं. हालांकि, रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है, जो सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. उन्होंने मैच की पहली पारी में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी.
पंत को खेलनी होगी गाबा जैसी पारी
ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. वह 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे थे, जब पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच के आखिरी दिन भारत को जीत दिलाई. मौजूदा टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए पंत को कुछ ऐसा ही करिश्मा दिखाना होगा.
नीतीश रेड्डी पर बड़ी जिम्मेदारी
पहली पारी में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार शतक ठोक भारत की मैच में वापसी कराने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (114 रन) को एक बार फिर जिम्मेदारी उठानी होगी. नीतीश ने सीरीज के शुरुआती मुकाबले से ही शानदार बैटिंग दिखाई है. ऐसे में आखिरी दिन सबको उनसे भी एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी, जिसका टीम की जीत में बड़ा योगदान रहे.