India Beat Prime Ministers XI: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला पर्थ में हुआ, जिसमें भारत ने 295 रन से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जो पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट है. इससे पहले भारत का प्राइम मिनिस्टर-11 के साथ कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में पिंक बॉल वॉर्मअप मैच हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने जीत दर्ज की. हर्षित राणा-शुभमन गिल समेत कई युवा स्टार इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने दमदार खेल दिखाया.
हर्षित की धार.. गिल-रेड्डी का वार…
बारिश के चलते इस दो दिवसीय मैच में पहले दिन का खेल नहीं हो सका. हालांकि, दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और हर्षित राणा के चौके (4 विकेट) से प्राइम मिनिस्टर-11 की टीम 240 रन पर ही ढेर हो गई. मैच 46-46 ओवर का कर दिया गया था. जवाब में चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया. वहीं, नीतीश रेड्डी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 5 चौके और 1 चक्का जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली.
सैम कोंस्टास ने जमाया शतक
प्राइम मिनिस्टर-11 की ओर से सैम कोंस्टास ने 107 रन की तेज पारी खेली. इस पारी में 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, हन्नो जैकब्स ने 60 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हर्षित राणा के अलावा आकाशदीप को 2 विकेट मिले, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.
ये भारतीय चमके
गिल-रेड्डी के अलावा यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए अच्छे शॉट्स लगाए. हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन 9 चौकों के साथ 45 रन की पारी खेली. इनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर का भी बल्ला चला. उन्होंने 36 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने 27-27 रन जोड़े. देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.