India vs Malaysia, Asian Champions Trophy Final : भारतीय टीम ने शनिवार को बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy-2023) जीत ली. उसने फाइनल में मलेशिया को 4-3 से मात दी. आखिरी क्वार्टर में मुकाबला 3-3 से बराबरी का हो गया था लेकिन अंतिम पलों में टीम इंडिया ने गोल से स्कोर 4-3 किया और इसी अंतर से जीत दर्ज की.
2 गोल से पिछड़ रहा था भारतभारत ने 2 गोल से पिछड़ने के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) के नेतृत्व में शानदार वापसी करते हुए मलेशिया को 4-3 से हराया. इस खिताबी जीत के साथ हांगझोउ एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया. भारत तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट तक 1-3 से पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 16 मिनट में मैच का पासा पलटने में देर नहीं लगाई.
30 सेकंड के अंदर 2 गोल, PAK को छोड़ा पीछे
भारत ने पहले 30 सेकंड के अंदर 2 गोल किए और फिर आखिरी क्वार्टर में निर्णायक बढ़त हासिल की. भारत का यह चौथा खिताब है और उसने पाकिस्तान (3 खिताब) को पीछे छोड़ा. भारत के लिए जुगराज सिंह (9वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (45वें), गुरजंत सिंह (45वें) और आकाशदीप सिंह (56वें) ने जबकि मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें) और मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए.
तीसरे स्थान पर जापान
इससे पहले जापान ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए शनिवार को गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 5-3 से पराजित करके एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. जापान की तरफ से सेरयोमा ओका (तीसरे), रयोसी काटो (नौवें), केंटारो फुकुदा (28वें), शोता यामादा (53वें) और केन नागायोशी (58वें) ने गोल दागे जबकि कोरिया के लिए जोंगह्युन जांग (15वें और 33वें) और चेओलियन पार्क (26वें) ने गोल किए.