india beat japan to enter in womens asian champions trophy 2024 hockey semi final | चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का जलवा कायम, टीम ने सेमीफाइनल के लिए कर लिया क्वालीफाई

admin

india beat japan to enter in womens asian champions trophy 2024 hockey semi final | चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का जलवा कायम, टीम ने सेमीफाइनल के लिए कर लिया क्वालीफाई



India vs Japan: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 3-0 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस जीत से भारत पांच मैचों में पांच जीत से 15 अंक के साथ तालिका में टॉप पर है, जबकि ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट चीन (12 अंक) दूसरे स्थान पर है. भारत मंगलवार को सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रही जापान से भिड़ेगा, जबकि चीन का सामना अंतिम-चार के दूसरे मैच में तीसरे स्थान पर काबिज मलेशिया से होगा. 
टॉप गोल स्कोरर दीपिका ने दिखाया कमाल
शानदार फॉर्म में चल रहीं टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (47वें और 48वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में दो दो गोल दाग दिए. उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला था. टूर्नामेंट की टॉप गोल स्कोरर दीपिका ने अब तक चार मैदानी गोल, पेनल्ट कॉर्नर से पांच गोल और पेनल्टी स्ट्रोक्स से एक गोल से कुल 10 गोल दाग दिए हैं. भारतीयों ने आठवें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये, लेकिन खिलाड़ी इन्हें भुना नहीं सकीं. भारत ने 13वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किया लेकिन फिर से मौका गंवा बैठा. 
37वें मिनट में भारत ने बनाई बढ़त
मेजबान टीम ने दबदबा जारी रखा और 25वें मिनट में चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. लेकिन एक बार फिर जापान की गोलकीपर यु कुडो ने मौके का फायदा उठाया और तीन शानदार बचाव किए. छोर बदलने के एक मिनट बाद कुडो ने दीपिका का प्रयास रोककर फिर जापान की मदद की. भारत ने आखिरकार 37वें मिनट में नवनीत के शानदार रिवर्स हिट के जरिए बढ़त बना ली.
भारत को मिले लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर
भारत ने 47वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और स्टार ड्रैगफ्लिकर दीपिका ने ताकतवर ड्रैगफ्लिक से गोल कर अपना खाता खोला. एक मिनट बाद भारतीयों ने एक और मौका बनाया जिस पर दीपिका ने ताकतवर फ्लिक से गोल दाग दिया और अंत में टीम ने मैच जीत लिया. 
भारतीय रक्षण को भी श्रेय दिया जाना चाहिए, जिसमें उदिता और सुशीला चानू ने शानदार अगुआई की और उन्होंने जापानी खिलाड़ियों को भारतीय गोल पर एक भी शॉट नहीं लगाने दिया. कप्तान सलीमा टेटे, नेहा और शर्मिला देवी ने भी मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया. इन्होंने अपने शानदार ‘ड्रिब्लिंग’ कौशल से अग्रिम पंक्ति के लिए कई मौके बनाए.



Source link