india beat england in 2nd odi rohit sharma match winning century shubman gill jadeja jos buttler | IND vs ENG: इंग्लैंड पर भारी पड़ा रोहित का सैकड़ा, दूसरा वनडे जीतकर भारत का सीरीज पर कब्जा

admin

india beat england in 2nd odi rohit sharma match winning century shubman gill jadeja jos buttler | IND vs ENG: इंग्लैंड पर भारी पड़ा रोहित का सैकड़ा, दूसरा वनडे जीतकर भारत का सीरीज पर कब्जा



कप्तान रोहित शर्मा (119 रन) के विस्फोटक शतक और शुभमन गिल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से रौंद दिया. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और एक गेंद पहले ही 304 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी शतक और गिल की आतिशी पारी से 44.3 ओवर में 308 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.



Source link