कानपुर. यूपी के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. कानपुर में सबसे बड़ी दिक्कत होटल की हो जाती है क्योंकि खिलाड़ियों के अलावा स्टॉफ, अधिकारी और ब्रॉडकास्टर होते हैं. इनको होटल मिलने में बाद में काफी दिक्कत होती है.
इसको देखते हुए इस बार पहले से ही होटल की व्यवस्था कर ली है. इस बार कानपुर के ही होटल में सभी को ठहराने की तैयारी की गई है. कानपुर के पांच फेमस होटल में 250 कैमरे भी बुक कर दिए गए हैं. जिसमें खिलाड़ियों के लिए कानपुर के लैंडमार्क होटल में रूम बुक किए गए हैं.
पांच होटल में बुक किया गया है 250 कमरे
यूपीसीए ने शुरुआती तौर पर कानपुर के पांच होटल में 250 कमरा बुक कर दिए हैं. जिसमें लैंडमार्क, होटल प्रेस्टिन, रीजेंटा, विजय विला शामिल है. लैंडमार्क होटल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के रुकने के लिए इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही जो मुख्य ऑफिशियल होंगे वे भी यहीं रहेंगे. वहीं सपोर्टिंग स्टॉफ, मैच के अंपायर समेत अन्य लोगों को रूकने के लिए अन्य होटल बुक किए गए हैं. रीजेंटा और होटल प्रेस्टिन में प्रोडक्शन टीम व सपोर्टिंग स्टॉफ रूकेंगे. इसके साथ थी होटल विजय विला में बीसीसीआई के अधिकारी अंपायर और स्कोरर के लिए रूकने की व्यवस्था रहेगी.
इस बार बाहर रूकने की नहीं पड़ेगी जरूरत
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 27 सितंबर को कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर कानपुर में अभी पांच होटल में 250 कमरा बुक कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अभी कई होटल में बात चल रही है. जल्द और होटल में कमरा बुक कर दिए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल हो सके. इस बार किसी को बाहर रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए पहले से होटल बुक कर दिए गए हैं.
Tags: Cricket news, Green Park Stadium, Kanpur news, Local18, Sports newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:16 IST