India A vs England Lions first unofficial test match day 2 highlights rajat patidar manav suthar | India A vs England Lions: इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ रजत पाटीदार ने ठोकी नाबाद तूफानी सेंचुरी, भारत-ए अभी भी 338 रन पीछे

admin

India A vs England Lions first unofficial test match day 2 highlights rajat patidar manav suthar | India A vs England Lions: इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ रजत पाटीदार ने ठोकी नाबाद तूफानी सेंचुरी, भारत-ए अभी भी 338 रन पीछे



Rajat Patidar Century vs England Lions: रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नाबाद शतक के बावजूद इंग्लैंड लॉयंस ने पहले अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भारत ए पर शिकंजा कस लिया . पाटीदार (Rajat Patidar Century) ने 132 गेंद में 18 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 140 रन बनाए, लेकिन भारत ए टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी. इंग्लैंड लॉयंस ने पहली पारी 8 विकेट पर 553 रन पर घोषित की थी. भारत ए अभी भी 338 रन से पीछे है.
मैथ्यू फिशर ने झटके 4 विकेटइंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने 4 विकेट लिए, जबकि मैथ्यू पॉट और कैलम पार्किंसन को 2-2 विकेट मिले. भारत ए ने 4 विकेट 24 रन पर और 7 विकेट 95 रन पर ही गंवा दिए थे. पाटीदार एक छोर संभाले रहे, जिन्हें तुषार देशपांडे का साथ मिला. देशपांडे ने 23 रन बनाए . इंग्लैंड ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 382 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान जोश बोहानन ने 182 गेंद में 125 रन बनाए, जबकि डैन मूसले ने 68 रन की पारी खेली. भारत के लिए स्पिनर मानव सुतार ने चार विकेट लिए. 
पाटीदार का तूफानी शतक
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पाटीदार ने दूसरे दिन डटकर बल्लेबाजी की और शतक जमाया. वह नाबाद 140 रन बनाकर लौटे हैं. उन्होंने 132 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 5 छक्के जड़े, इंडिया ए के लिए पाटीदार इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मुंह तोड़ जवाब दिया. भारत के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे, जिनमें साई सुदर्शन, प्रदोष पॉल और मानव सुथार शामिल हैं. तीसरे दिन पाटीदार के साथ नवदीप सैनी (नाबाद 3 रन) बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
भारतीय गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया 
इससे पहले इंग्लैंड लॉयंस के सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स की अगुआई में ‘बैजबॉल’ तरीके से खेलते हुए भारत ए के गेंदबाजों के खिलाफ महज 82 ओवर में तीन विकेट पर 382 रन बनाए थे. जेनिंग्स ने 188 गेंद में 20 चौके और दो छक्के की मदद से 154 रन जड़े और एलेक्स लीस (91 गेंद में 73 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 157 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान जोश बोहानन (नाबाद 93 रन) के साथ 127 रन की साझेदारी की. जेनिंग्स ने पांच साल पहले इंग्लैंड के लिए अंतिम टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने भारत के घरेलू गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. बोहानन ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. (एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link