India A Accused Of Ball Tampering Against Australia A cricket Australia reply came Ishan Kishan To Be Reported | IND vs AUS: क्रिकेट में फिर जागा बॉल टेम्परिंग का जिन्न, ईशान किशन पर लगे ये आरोप, ऑस्ट्रेलिया का आया जवाब

admin

India A Accused Of Ball Tampering Against Australia A cricket Australia reply came Ishan Kishan To Be Reported | IND vs AUS: क्रिकेट में फिर जागा बॉल टेम्परिंग का जिन्न, ईशान किशन पर लगे ये आरोप, ऑस्ट्रेलिया का आया जवाब



India A vs Australia A Ball Tampering: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने होमग्राउंड पर खेल रही है. इसके बाद उसे 4 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करना होगा. 22 नवंबर को फिर टेस्ट मैच शुरू हो जाएंगे और इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज के लिए वहां जाएगी. उससे पहले इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रही है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए एक बड़ी घटना हुई. क्रिकेट में फिर से बॉल टेम्परिंग का जिन्न जाग गया है. 
गेंद से हुई छेड़छाड़?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद इंडिया ए टीम पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दौरान ‘गेंद से छेड़छाड़’ का आरोप लगा है. रविवार को खेल शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों ने इंडिया ए के खिलाड़ियों को सूचित किया कि गेंद को बदल दिया गया है क्योंकि इसमें छेड़छाड़ की गई थी. पहले अनौपचारिक टेस्ट के दौरान अंपायर शॉन क्रेग ने भारतीय खिलाड़ियों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”जब आप इसे खरोंचते हैं, तो हम गेंद बदल देते हैं. अब कोई चर्चा नहीं, खेलते रहिए.”
‘यह अनुचित व्यवहार है’
अंपायर को ईशान किशन की टिप्पणी पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए रिपोर्ट किया जाएगा. अंपायर ने ईशन किशन से कहा, “आप विरोध के लिए रिपोर्ट किए जाएंगे. यह अनुचित व्यवहार है. आपकी टीम के कार्यों के कारण ही हमने गेंद बदली है.” हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद से कैसे छेड़छाड़ की होगी. इंडिया ए पर कोई 5 रन का पेनल्टी भी नहीं लगाया गया.
ये भी पढ़ें: रोहित की फ्लॉप बैटिंग ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क! 8 महीने पहले ठोका था आखिरी शतक 
क्या कहता है नियम?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता के अनुसार, यदि टीम को जानबूझकर गेंद की स्थिति बदलने का दोषी पाया जाता है, तो शामिल खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता में लिखा है, ”गेंद की स्थिति को बदलने के लिए कोई भी कार्रवाई जो कानून 41.3.2 के तहत विशेष रूप से अनुमति नहीं है, उसे अनुचित माना जा सकता है.”‘
अंपायर से नाराज थे टीम इंडिया के खिलाड़ी
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, ऑलराउंडर नीतीश कुमार और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम के वे खिलाड़ी हैं जो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. भारतीय खिलाड़ी इस घटना से नाखुश थे और उन्होंने अंपायर को इसकी जानकारी दी. जवाब में क्रेग ने इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कहा, ”अब कोई चर्चा नहीं, खेलते रहिए. यह चर्चा का विषय नहीं है.”  जब खिलाड़ियों ने पूछा कि क्या उन्हें नई गेंद दी जाएगी, तो अंपायर ने कहा, ”आप इसी गेंद से खेलेंगे.”
ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ ठोके 90 रन… शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, जानिए किसे दिया अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट   
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
इंडिया ए के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन अंपायर के फैसले से नाराज थे और उन्होंने इसे बेवकूफी भरा फैसला करार दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया कि मैच की चौथी पारी में इस्तेमाल की गई गेंद को खराब होने के कारण बदला गया था. दोनों टीमों के कप्तान और मैनेजर को खेल से पहले इस निर्णय के बारे में सूचित कर दिया गया था और आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.



Source link