India 4000 year old game reaches Arab countries Real Kabaddi League RKL Match Sunil Shetty will be in Dubai | अरब देशों में पहुंचा भारत का 4000 साल पुराना खेल, दुबई में सुनील शेट्टी का दिखेगा जलवा

admin

India 4000 year old game reaches Arab countries Real Kabaddi League RKL Match Sunil Shetty will be in Dubai | अरब देशों में पहुंचा भारत का 4000 साल पुराना खेल, दुबई में सुनील शेट्टी का दिखेगा जलवा



Kabaddi: भारत का खेल कबड्डी अब अरब देशों में पहुंच गया है.  कबड्डी अभी भी कुछ ही देशों में खेला जाता है. अब यह धीरे-धीरे अरब देशों में फैलने वाला है. इसी क्रम में रियल कबड्डी लीग अब दुबई में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है. दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के समर्थन से कबड्डी मैच का आयोजन 15 दिसंबर को होगा. इस दौरान कई दिग्गज मौजूद रह सकते हैं. उनमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी भी शामिल हैं.
पुराना है कबड्डी का इतिहास
कबड्डी सदियों से भारत, ईरान और बांग्लादेश जैसे देशों में लोकप्रिय रहा है, अब अरब देशों में अपनी पैठ बनाने जा रहा है. दुबई में होने वाला यह पहला कबड्डी मैच इस खेल के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगा. कबड्डी का इतिहास 4000 साल पुराना माना जाता है.  कहा जाता है कि यह खेल तमिलनाडु के जलीकट्टू से प्रेरित था. यहां तक कि महाभारत में भी कबड्डी का उल्लेख मिलता है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कबड्डी के गुर सिखाए थे.
कबड्डी के नियम
एक मैच में दो टीमें होती हैं, जिनमें से प्रत्येक में 7 खिलाड़ी होते हैं. एक खिलाड़ी विपक्षी टीम के एरिया में जाता है और उन्हें छूकर अपने एरिया में वापस आता है. अगर रेडर विपक्षी खिलाड़ी को छूकर वापस आ जाता है तो उसकी टीम को अंक मिलता है. अगर एक टीम के सभी खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो विपक्षी टीम को अतिरिक्त अंक मिलते हैं. 
ये भी पढ़ें: स्टेडियम में दिखीं सारा तेंदुलकर तो शुभमन गिल की होने लगी चर्चा, वायरल हो गई तस्वीर
फैंस देख पाएंगे कड़ा मुकाबला
दुबई में होने वाला यह मैच कबड्डी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे इस खेल को वैश्विक पहचान मिलेगी और दुनिया के अन्य देशों में भी कबड्डी को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी. 15 दिसंबर को शाम 6 बजे अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में एक मुकाबले का आयोजन किया गया है. कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए दो टीमों के बीच मुकाबला होगा. ये टीमें इंडियन वॉरियर्स और गल्फ ग्लैडिएटर्स हैं.
ये भी पढ़ें: 490 मिनट…525 बॉल और महारिकॉर्ड, कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?
मैच का प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण रियल कबड्डी लीग के YouTube चैनल पर किया जाएगा. इसके संस्थापक शुभम चौधरी ने कहा, “यह प्रदर्शनी मैच कबड्डी खेल को खाड़ी देशों में प्रवेश कराने का आधार है और मुझे विश्वास है कि लोग इसे पसंद करेंगे.” सह-संस्थापक लविश चौधरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा युवा, कच्ची और ग्रामीण अछूती प्रतिभा को बढ़ावा देना और उन्हें चमकने का मंच प्रदान करना रहा है.”



Source link