Indian Cricketers to Retire: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होना है. सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. लिस्ट में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का चहेता भी शामिल है.
3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यासटी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. ये सब सीरीज के बीच भी हो सकता है. इनमें सबसे ऊपर नाम भारत के सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का लग रहा है, जो कई बार कमेंट्री पैनल में भी नजर आ चुके हैं.
दिनेश कार्तिक
चेन्नई के रहने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में अभी तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 38 साल के कार्तिक भले ही करियर के अंतिम दिनों में टी20 फॉर्मेट में ज्यादा नजर आए लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र शतक टेस्ट फॉर्मेट में ही लगाया है. उन्होंने टेस्ट में एक शतक, 7 अर्धशतकों की मदद से 1025, वनडे में 9 अर्धशतकों की बदौलत 1752 और टी20 इंटरनेशनल में 686 रन बनाए हैं. जिस हिसाब से उन्हें मौके ना के बराबर मिल रहे हैं, उससे साफ है कि वह सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
ईशांत शर्मा
दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए भारतीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में भी जगह नहीं बना पाए थे. ईशांत केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं लेकिन पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. 34 साल के ईशांत ने अभी तक 105 टेस्ट मैचों में कुल 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 80 वनडे में 115 और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 8 विकेट उनके नाम हैं.
केदार जाधव
लिस्ट में तीसरे नंबर पर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम लग रहा है. महाराष्ट्र के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने करियर में 73 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आईपीएल में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आए. इतना ही नहीं, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मैच धोनी की कप्तानी में खेले. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1389 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक अर्धशतक की बदौलत 122 रन जोड़े. साल 2020 में केदार आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे.