मेरठ. मेरठ (Meerut) में 17 दिसंबर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Mahotsav0 एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के तहत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व (Meerut Kranti Parv) पर कई कार्यक्रम होंगे. मेरठ के डीएम ने बताया कि विक्टोरिया पार्क से प्रातः 10.00 बजे मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक 75 युवा प्रतिभागियों द्वारा वाहनों से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की जायेगी. दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे तक शहीद स्मारक पर क्रांति पथ का शिलान्यास होगा.
छात्रों द्वारा क्रांति पथ का दौरा तथा स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ की वीथिकाओं का लोकार्पण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अपरान्ह 03.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक विक्टोरिया पार्क में राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी, स्वस्तिवाचन, राष्ट्र वंदना (गायन समूह) एवं वंदे मातरम-क्रांति गाथा कथक नृत्य संरचना अंतर्गत शिवांगी संगीत महाविद्यालय के 75 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इसके साथ पुलिस एवं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति, राष्ट्रभक्ति पर ब्रहमपाल नागर द्वारा रागिनी गायन प्रस्तुति दी जायेगी.
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विक्टोरिया पार्क में ही भारतीय सौष्ठव क्रीड़ा प्रदर्शन गतका (पंजाब)-12 कलाकारों द्वारा, पाईडण्डा (उ0प्र0)-15 कलाकारों द्वारा, फरूवाही (यूपी)-15 कलाकारों, कलरियापयट्टू (केरल)-12 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. राष्ट्रभक्ति पर म्यूजिकल नाट्य प्रस्तुति तपस्या ग्रुप थियेटर, मंडी हाउस, नई दिल्ली द्वारा व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा.
स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तकों का लगेगा स्टाल
डीएम ने बताया कि विक्टोरिया पार्क में नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तकों का स्टाल लगाया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तक सिंहावलोकनः गदर से गणतंत्र तक तथा सरदार पटेल इन बारदोली मूवमेंट का विमोचन किया जायेगा. इस मौके को बेहद खास और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. कार्यक्रमों को लेकर टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Azadi Amrit Mahotsav, Meerut Delhi tiranga yatra, Meerut news, Up news india
Source link