IND vs ZIM match Rishabh Pant may included in team india playing 11 t20 world cup 2022 | IND vs ZIM: टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, कप्तान रोहित प्लेइंग 11 में कराएंगे इस बड़े मैच विनर की एंट्री!

admin

Share



IND vs ZIM T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया सुपर 12 का अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 6 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है. 
इस खिलाड़ी की टीम में हो सकती है एंट्री 
इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को खेलने का मौका दिया है, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलते दिखाई दे सकते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं, दिनेश कार्तिक के लगातार फ्लॉप खेल को देखते हुए ये बदलाव देखने को मिल सकता है. 
टी20 क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.02 की औसत से सिर्फ 961 रन ही बनाए हैं. वहीं, इन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिर्फ 3 बार ही 50 रन का आंकड़ा पार किया है.
खराब प्रदर्शन पड़ सकता है भारी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अभी तक खेली 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वह 5 गेंदों पर 7 रन की पारी ही खेल सके थे. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन ही बनाए थे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link