ind vs zim 3rd odi playing 11 of indian team kl rahul give chance to avesh shardul sanju ishan dhawan | IND vs ZIM: तीसरे मैच में ये होगी भारत की Playing 11, सीरीज जीतने के बाद राहुल करेंगे बड़े बदलाव

admin

Share



India vs Zimbabwe 3rd ODI: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया के प्लेयर्स बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं, जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम पिछले 13 साल से एक भी सीरीज नहीं हारी है. वहीं, जिम्बाब्वे टूर पर कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं है. ऐसे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  तीसरे वनडे मैच में बड़े बदलाव करते हुए, बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं. 
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 
दूसरे वनडे मैच में स्टार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करने उतरे थे और बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में वह बड़ी पारी खेलकर लय हासिल करना चाहेंगे. वहीं, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का उतरना तय लग रहा है. गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों ही वनडे मैचों में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने पहले वनडे में 82 रन और दूसरे वनडे मैच में 33 रनों की पारी खेली. 
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 
नंबर चार पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह मिल सकती है. ईशान किशन जिम्बाब्वे टूर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह पक्की करना चाहेंगे. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन निभाते हुए नजर आएंगे. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को अपने दम पर जीत दिलाई है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. छठे नंबर पर दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) को मौका मिल सकता है. दीपक हुड्डा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. 
राहुल को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 
पिछले कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजी बहुत ही मजबूत हुई है. टीम इंडिया ने विदेशों में इन गेंदबाजों की बदौलत ही झंडे गाड़े हैं. भारतीय टीम के लिए पहले वनडे और दूसरे वनडे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी की है. ऐसे में इन गेंदबाजों का खेलना तय लग रहा है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 
मोहम्मद सिराज की जगह कप्तान केएल राहुल आवेश खान को मौका दे सकते हैं. ऑलराउंडर की जिम्मेदारी अक्षर पटेल (Axar Patel) निभाते हुए नजर आएंगे. दूसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की थी. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. 
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान,  प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link