IND vs WI kuldeep yadav return to Indian team against West Indies odi and t20 series Rohit sharma ravi bishnoi | IND vs WI: इस गेंदबाज की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी, दहशत में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज!

admin

Share



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने कल देर रात वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार को भुलाते हुए आगे बढ़ना चाहेगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वहीं, सेलेक्टर्स ने काफी समय बाद एक धमाकेदार खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है. ये प्लेयर अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी की जादुई गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इनकी गेंदों से खौफ खाते हैं. 
इस खिलाड़ी की हुई वापसी 
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी हुई है. किसी समय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धार थी, लेकिन फिर सेलेक्टर्स और कप्तान इन्हें नजरअंदाज करने लगे. अब कुलदीप की वापसी हुई है. भारतीय पिचें हमेशा ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं. ऐसे में कुलदीप और चहल वहां पर कहर ढा सकते हैं. कुलदीप की टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना किसी के लिए भी बस की बात की नहीं है. ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 
लंबे समय बाद हुई वापसी 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी शामिल नहीं किया गया था. पिछले 6 महीने से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. शिखर धवन की कप्तानी में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. कुलदीप यादव को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप अपनी गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं, जिससे बल्लेबाज ठीक तरह से उनकी गेंदों को पढ़ नहीं पाता है. 
कुलदीप का रहा है शानदार करियर 
भारत के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी टर्न लेती हुई गेंदों की वजह से जाने जाते हैं. कुलदीप आईपीएल में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हैं. अपनी चोट की वजह से ये गेंदबाज आईपीएल 2021 का एक भी मैच नहीं खेला है. कुलदीप ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 39 विकेट, 65 वनडे मैचों में 107 विकेट और 8 टेस्ट मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने इस प्लेयर को रिटेन नहीं किया है. 
रोहित ने की वापसी 
सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है. साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई  और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज  के खिलाफ कमाल कर सकती है. 
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीजपहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)



Source link