IND vs WI KCA president Jayesh George named Indian team manager for West Indies tour | IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज की हुई एंट्री

admin

Share



India vs West Indies Series: 12 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले भी खेले जाने हैं. भारतीय सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसी बीच टीम इंडिया में एक दिग्गज की एंट्री हुई है. ये दिग्गज भी वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी घोषणा भी कर दी है.
टीम इंडिया में हुई इस दिग्गज की एंट्रीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज (Jayesh George) को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का मैनेजनर नियुक्त किया है. जयेश इससे पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं. जयेश जॉर्ज (Jayesh George) सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए भी बोर्ड के संयुक्त सचिव रह चुके हैं.
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा-
12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, डोमिनिका20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, त्रिनिदाद27 जुलाई: पहला ODI, बारबाडोस29 जुलाई: दूसरा ODI, बारबाडोस1 अगस्त: तीसरा ODI, त्रिनिदाद3 अगस्त: पहला टी20, त्रिनिदाद6 अगस्त: दूसरा टी20, गुयाना8 अगस्त: तीसरा टी20, गुयाना12 अगस्त: चौथा टी20, फ्लोरिडा13 अगस्त: 5वां टी20, फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.



Source link