IND vs WI Hardik Pandya returns to Indian test team for west indies tour bcci official statement | WTC फाइनल की हार से सेलेक्टर्स की उड़ी नींद, 1774 दिन बाद खेलेगा ये स्टार प्लेयर!

admin

Share



India Squad for West Indies Tour: भारतीय टीम का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया और उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने लंदन में खेले गए इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया की दूसरी पारी मैच के 5वें और आखिरी दिन 234 रन पर खत्म हुई जिससे इससे भारत को 209 रनों से हार मिली. अब सेलेक्टर्स भी जरूर ये सोचकर परेशान हो रहे होंगे कि आखिर क्या गलती हो गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जुलाई से शुरू होगी नई WTC साइकिलभारतीय क्रिकेट टीम की नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के साथ शुरू होगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक और हार के बाद अब फोकस नए चेहरों पर है. इसके लिए जाहिर सी बात है कि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा तो जरूर होंगे, लेकिन इसके बाद ‘टेस्ट रिबूट’ हो सकता है.
इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी पर चर्चा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी पर चर्चा कर सकता है. इस बारे में बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि भी कर दी है. बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. ऑलराउंडर हार्दिक ने अपनी पीठ की चोट के कारण टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बना रखी है. हालांकि चोट से जूझने के बाद अब वह फिट दिख रहे हैं.
BCCI अधिकारी ने किया कन्फर्म
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘हार्दिक निश्चित रूप से एक विकल्प हैं लेकिन वह ही हैं जिसे टेस्ट रिटर्न पर कॉल लेना है. सेलेक्टर्स उन्हें सफेद जर्सी में देखना चाहते हैं. लेकिन क्या वह तीनों फॉर्मेट में खेलने की स्थिति में हैं? खासकर यह देखते हुए कि वह वनडे फॉर्मेट के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.’ बता दें कि भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है.
1774 दिन बाद होगी वापसी?
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में साल 2018 में खेले थे. उन्होंने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद वह कुछ समय तक चोट के कारण टीम से बाहर भी रहे. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में एक बार गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया है. गुजरात टाइटंस टीम दो बार आईपीएल में खेली और दोनों ही बार फाइनल में जगह बनाई. हार्दिक ने अभी तक 11 ही टेस्ट मैच खेले हैं.



Source link