IND vs WI 3rd ODI Team India playing 11 rohit sharma virat kohli pandya | IND vs WI: सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया का बड़ा फैसला, इन 2 खिलाड़ियो की प्लेइंग 11 मे एंट्री

admin

Share



India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच पोर्ट ऑफ स्‍पेन के क्‍वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी कहम है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
रोहित-विराट को फिर दिया गया आरामरोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया था. वेस्टइंडीज ने इसका पूरा फायदा उठाया और भारत को पहले उन्होंने 181 रनों पर समेटा फिर इस स्कोर को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था. लेकिन तीसरे वनडे में भी इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.
1-1 की बराबरी पर 3 मैचों की सीरीज
तीन मैचों की ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. पहले मैच में उसने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था. लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करने हुए भारत को 6 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को एकतरफा अंदाज में हासिल करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11-
ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11-
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.
 



Source link