IND vs WI 2nd Test virat kohli was run out for only the third time in test cricket | IND vs WI: वेस्टइंडीज में विराट कोहली के साथ घटी बड़ी अनहोनी! एक झटके में टूटा करोड़ों फैंस का दिल

admin

Share



IND vs WI 2nd Test Virat kohli: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 रन बनाए. अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाते हुए विराट कोहली ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. ये उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक था. कोहली ने इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. लेकिन इस मैच में विराट कोहली के साथ एक ऐसी अनहोनी घटी जिसने फैंस को दिल तोड़ दिया.
विराट कोहली के साथ घटी बड़ी अनहोनीपिछले टेस्ट में शतक से चूकने वाले कोहली ने 206 गेंद की पारी में 121 रन बनाए. इंटरनेशनल करियर के अपने 76वें शतकीय पारी के दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर भारत की मजबूत वापसी कराई. लेकिन इस शानदार पारी का अंत फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा. विराट इस मैच में तालमेल की गड़बड़ी के चलते रन आउट हुए, जो काफी कम देखने को मिलता है. वह इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020 के दौरान रन आउट हुए थे.
पारी के 99वें ओवर में गंवाया अपना विकेट
भारतीय पारी के 99वें ओवर में विराट कोहली ने लेग साइड पर टैप कर रन चुराना चाहा. कोहली की कॉल पर जडेजा भी भाग पड़े. लेकिन विराट दो कदम बाद ही असमंजस में फंस गए कि क्या ये रन ले या नहीं. हालांकि वह रन पूरा करने के लिए भागे और रन आउट हो गए. विराट कोहली के इस रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रवींद्र जडेजा को कसूरवार ठहरा रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतक जड़ने के साथ नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 438 रन तक पहुंचाया. वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनके आउट होते ही अंपायरो ने चाय के विश्राम की घोषणा कर दी. उन्होंने ईशान किशन (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 33 और जयदेव उनादकट (सात) के साथ आठवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 78 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए. वेस्टइंडीज के लिए रोच ने 104 और जोमेल वारिकन ने 89 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. जेसन होल्डर ने 57 रन देकर दो जबकि शैनन ग्रैब्रियल ने एक विकेट लिया. इससे पहले मैच के शुरुआती दिन कप्तान रोहित शर्मा (80) और सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (57) ने पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी थी.



Source link