IND vs WI 2nd T20 India Vs West Indies 2nd T20I Providence Stadium Guyana | IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या को सुधारनी होगी ये गलती, दांव पर लगी है टी20 सीरीज!

admin

Share



IND vs WI 2nd T20: पहला मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम जब पांच मैचों की सीरीज में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी तो उसके नामी गिरामी आईपीएल सितारों की साख भी दाव पर लगी होगी. तारोबा में पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत दर्ज की थी. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस टी20 सीरीज का उतना महत्व नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इन दोनों के अलावा ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे वर्ल्ड कप पर है लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (22 गेंद में 39 रन) को छोड़कर भारत का कोई भी आईपीएल स्टार प्रभावित नहीं कर सका. पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद और टोबैगो, गयाना और अमेरिका) में खेले जाने हैं लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, स्पिनर कुलदीप यादव को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है. भले ही टी20 टीम में युवा खिलाड़ी हैं लेकिन आराम किए बिना इतनी यात्रा करके उछालभरी पिचों पर लगातार खेलना अच्छा नहीं है.
इसी देश में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है लिहाजा इस सीरीज से भारत को सबसे छोटे प्रारूप में अपने विकल्प तलाशने का मौका मिला है. ऐसे में आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है. भारत की प्राथमिकता बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन की होगी. इस मैदान पर खेले गए 11 टी20 मैचों में से तीन बारिश की भेंट हो गए जबकि आठ में से मेजबान ने पांच गंवाए हैं. भारत के लिये सूर्यकुमार यादव का बड़ी पारी खेलना जरूरी है. वहीं सैमसन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं.
टीमें :
भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस.



Source link