IND vs WI 1st Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से दो युवा खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इनमें से एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुका है और अब टेस्ट में भी डेब्यू कर रहा है.
Playing 11 में हुई रोहित के जिगरी खिलाड़ी की एंट्रीवेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में दो विकेटकीपर को शामिल किया गया है. ये दो खिलाड़ी केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग 11 में जगह दी है. ये पहला मौका है जब ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छे आंकड़े
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अभी तक 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में ईशान किशन ने 38.76 की औसत से 2985 रन ही बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 16 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए अभी तक 14 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल है. दूसरी ओर टी20 में वह 653 रन बना चुके हैं.
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन