ind vs sl t20 series rohit sharma make new captaincy most win at home kane williamson eoin morgan MS Dhoni sri lanka | IND vs SL: एक तीर से रोहित ने किए 2 निशाने, धोनी-मोर्गन को इस मामले में छोड़ा पीछे

admin

Share



नई दिल्ली: जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बने हैं, वह टीम में नए प्रयोग कर रहे हैं और इसमें खासे सफल भी हो रहे हैं. अब उन्होंने कप्तानी में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने कई दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा हमेशा से ही अपनी कप्तानी में प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. 
रोहित शर्मा ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे 
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा जीत  दर्ज करने वाले कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने घर पर अपनी 16 वीं जीत दर्ज की है. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. इससे पिछले मैच में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ था. 
लगातार हासिल की 11 वीं जीत 
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत ने लगातार 11वीं टी20 जीत दर्ज की हैं, जिसमें तीन मैच भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में जीते थे. उसके बाद के आठ मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते थे. रोहित की कप्तानी में भारत ने पहले न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती है. सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अब भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान हैं. 
भारतीय टीम ने जीती सीरीज 
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने भारत को जीतने के लिए 184 रनों का टारगेट दिया, भारत ने श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की घातक बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया. विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रन बनाए. अंत में जडेजा ने आतिशी बल्लेबाजी की, उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों दांतो तले उंगलियां दबा लीं. 
कप्तान के तौर पर घरेलू मैदान में जीत का रिकॉर्ड (टी-20)
रोहित शर्मा- 16 जीत इयॉन मोर्गन- 15 जीत केन विलियमसन- 15 जीत ऑरोन फिंच-13 जीत विराट कोहली-13 जीत
भारत की लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीत (घर में)
1.    बनाम श्रीलंका 2-0 (एक मैच बाकी)2.    बनाम वेस्टइंडीज़ 3-0 (2022)3.    बनाम न्यूजीलैंड 3-0 (2022) 4.    बनाम इंग्लैंड 3-2 (2021)5.    बनाम श्रीलंका 2-0 (2019)6.    बनाम वेस्टइंडीज़ 2-1 (2019)7.    बनाम बांग्लादेश 2-1 (2019



Source link