नई दिल्ली: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे और टेस्ट मैचों में बुरी तरीके हराया. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया की निगाहें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने पर होंगी. श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर उनकी पत्नी ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है.
रोहित शर्मा ने पोस्ट की ये तस्वीर
सफेद गेंद के क्रिकेट के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. रोहित शर्मा श्रीलंका सीरीज से पहले बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और टीम की फोटो शेयर की है, अब इस पोस्ट पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह फोटो दर्शकों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है. रोहित शर्मा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
रितिका ने किया मजेदार कमेंट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें उन्होंने बहुत ही शानदार कमेंट किया है. रोहित ने कैप्शन में लिखा था कि ‘अगली बारी श्रीलंका की’. लेकिन रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने उनकी टांग खिंचाई करते हुए लिखा है कि वो सब तो ठीक है पर क्या तुम मुझे कॉल बैक कर सकते हो. टीम इंडिया के प्लेयर्स साल 2022 के शुरुआत से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए सभी प्लेयर अपने परिवार से दूर है. शायद इसलिए रितिका सजदेह का रोहित शर्मा के लिए ऐसा कमेंट देखने को मिला है.
रोहित बने तीनों फॉर्मेट में कप्तान
बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka Sries) के लिए रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान बना दिया है. अब रोहित भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. बीसीसीआई श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. इसमें कई युवा प्लेयर्स को जगह मिली है. संजू सैमसन को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. वहीं, आईपीएल (IPL) में ढेरों रन कूटने वाले केएस भरत को ऋषभ पंत के बैक के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.