नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला मैच 222 और एक पारी से जीता था.
रोहित ने इस खिलाड़ी को किया बाहर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित ने जयंत यादव को बाहर की राह दिखाई है. उनकी जगह अक्षर पटेल को जगह दी गई है. भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर कमाल की बड़ी जिम्मेदारी होगी. पटेल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले डे-नाइट टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने बहुत ही धमाकेदार खेल का नजारा पेश किया था.
कोहली के गढ़ में दांव पर साख
श्रीलंका के खिलाफ जिस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, वह विराट कोहली का दूसरा घरेलू मैदान हैं, यहां के कोने-कोने से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वहीं, आईपीएल में आरसीबी का भी यही मैदान है, जिसके पिछले सीजन तक विराट कोहली कप्तान थे. विराट कोहली पिछले दो साल से कोई भी शतक नहीं लगा पाएं हैं. ऐसे में अपने इस फेवरेट मैदान पर वह बड़ी खेलना चाहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा धाकड़ बल्लेबाज कोहली के गढ़ में अपने हाथ खोलना चाहेंगे.
लगातार 15वीं सीरीज जीतना चाहेगी भारतीय टीम
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है, तो वह एक इतिहास रच देगी. भारतीय टीम घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आस-पास भी कोई नहीं है. भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से भारत ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई हैं. रोहित शर्मा मैच जीतकर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे.