IND vs SL Ravindra jadeja all rounder hit century against sri lanka first test mohali rohit sharma Team India| खत्म हुई Rohit Sharma की टेंशन, मिला ये ऑलराउंडर; कातिलाना बॉलिंग और धाकड़ बैटिंग में माहिर

admin

Share



नई दिल्ली: किसी भी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका बहुत ही अहम होती है. वह टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मदद करता है. अब टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में एक धातक ऑलराउंडर मिल गया है, जिसका नाम सुनकर ही विरोधी टीमें खौफ खाती हैं. इस प्लेयर ने अपनी बैटिंग का जलवा श्रीलंका के खिलाफ दिखाया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
भारत को मिला ये घातक ऑलराउंडर 
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मोहाली के मैदान पर खेल रही है. इस मैच में रवींद्र जडेजा की काफी दिनों के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. जडेजा ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में जडेजा ने आतिशी सेंचुरी लगाकर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है. वह बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. उनकी वजह से ही भारत हिमालय जितना बड़ा स्कोर बना पाया. 
शानदार फॉर्म में है ये प्लेयर 
रवींद्र जडेजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इसका नजारा हम श्रीलंका के खिलाफ देख चुके हैं. उन्होंने लंका टीम के खिलाफ अपना दूसरा शतक पूरा किया है. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. जब वह क्रीज पर होते हैं, तो चौकों और छक्कों की बरसात हो जाती है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. 
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  बहुत ही शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके स्पिन के जादू से कोई भी बच नहीं पाया है. जडेजा बहुत ही तेजी के साथ अपना ओवर कंप्लीट करते हैं. उनकी लेग स्पिन के जादू से कोई भी बल्लेबाज बच नहीं पाया है. रवींद्र जडेजा विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. रवींद्र जडेजा की फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं है. यही वजह कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. रवींद्र जडेजा का बतौर गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज रिकॉर्ड बहुत शानदार है.
खत्म हुई ऑलराउंडर की तलाश 
रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. रवींद्र जडेजा ने 57 टेस्ट मैचों में 232 विकेट हासिल किए हैं और 2195 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 168 वनडे मैचों में 188 विकेट और 57 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2411 रन और  टी20 इंटरनेशनल मैचों में 304 रन बनाए हैं. 200 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 127 विकेट हासिल किए हैं और 2386 रन भी बनाए हैं. 



Source link