ind vs sl bhuvneshwar kumar out from indian test team rahul dravid indian team ODI champions Trophy bowling career |रोहित-द्रविड़ भी इस प्लेयर को नहीं दिला पाए टीम में मौका, भारत को दिलाई थी चैंपियंस ट्रॉफी

admin

Share



नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. रोहित घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा करने वाले युवा प्लेयर्स को मौका दे रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी तरफ कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस प्लेयर ने अपने दम पर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई थी. सेलेक्टर्स ने इस प्लेयर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया है. ऐसे में इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
खतरे में पड़ा इस प्लेयर का करियर 
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में धाकड़ प्लेयर भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला है. वनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सेलेक्टर्स ने फिर से नजरअंदाज किया है. भुवनेश्वर कुमार काफी दिनों से टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. कभी वह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रामण के अगुवा थे, लेकिन धीरे-धीरे वह अपनी लय खोते चले गए और उनकी जगह टीम में आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. 
भारत को जिताई थी चैंपियंस ट्रॉफी 
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने दम भारत को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का दिलाई थी. उस समय उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी गेंदों की चमक फीकी पड़ने लगी और सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका देना बंद कर दिया. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के हार के कारणों में से एक थे. उनकी गेंदों में वह धार नजर नहीं आ रही थी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वह विकेट झटकने के लिए तरस गए हैं. साउथ अफ्रीका में जहां जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रन बचाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) खूब रन लुटा रहे थे. इसलिए अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. किसी समय वह भारतीय गेंदबाजी आक्रामण के अगुवा थे, लेकिन अपने खराब प्रदर्शन के कारण वह इस स्थिती में पहुंच गए हैं कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 से भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वह टीम इंडिया के ऊपर सबसे बड़ा बोझ बन गए थे. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. वह टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. उनकी गेंदों में वह लय नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वह बहुत ही महंगे भी साबित हो रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार को हमेशा ही स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन वह इसमें अब बिल्कुल ही फेल नजर आ रहे हैं. वह विकेट झटकने के लिए तरस रहे हैं. नकी गेंदों की चमक फीकी पड़ने लगी और सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका देना बंद कर दिया. वह साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर टीम के हार के कारणों में से एक थे.
तीन साल से चल रहे टीम इंडिया से बाहर 
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया की टेस्ट टीम (Test Team) से पिछले तीन साल से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था. उन्होंने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं. अब उनकी टेस्ट मैचों में वापसी नामुमकिन नजर आ रही है. उनकी वापसी सभी रास्ते बंद हो गए हैं. उनकी जगह मोहम्मद सिराज और उमेश यादव शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे हैं. 
भुवनेश्वर कुमार ने खेले तीनों ही फॉर्मेट 
किसी समय भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय टीम के नंबर एक गेंदबाज थे. उनकी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते थे, लेकिन धीरे-धीरे कहानी बदल गई और वह सेलेक्टर्स की निगाह में वह हाशिए पर चले गए. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 55 टी20 मैचों में 53 विकेट चटकाए हैं.
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार. 



Source link