ind vs sl 2nd odi playing 11 indian cricket team rohit sharma chahal kl rahul ishan kishan suryakumar yadav| IND vs SL: दूसरे ODI मैच के लिए भारत की Playing 11 तय! रोहित करेंगे इन प्लेयर्स को कुर्बान?

admin

Share



India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में धमाकेदार अंदाज में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को ईडन गार्डंस के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में खराब प्रदर्शन करने वाले कई स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है. दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन? 
ये होगी ओपनिंग जोड़ी 
पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाया था. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे. रोहित ने 83 रन औ गिल ने 70 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों की वजह से टीम इंडिया पहाड़ जितना बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही थी. नंबर 3 पर विराट कोहली का उतरना तय है. उन्होंने पहले वनडे मैच में 113 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं थीं. 
मिडिल ऑर्डर में हो सकते हैं बदलाव 
पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने ताबड़तोड़ अंदाज में 210 रनों की पारी खेली थी. वहीं, उन्हें विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. नंबर-6 पर हार्दिक पांड्या का खेलना तय लग रहा है. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. 
रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने कमाल का खेल दिखाया था. उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से सभी का दिल जीता था और मैच में 3 विकेट हासिल किए थे. रोहित शर्मा ने चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या का उपयोग किया. 
वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदों से बिल्कुल प्रभावित करने में विफल साबित हुए. उन्होंने अपने 10 ओवर में 58 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. ऐसे में उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा जादुई स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. वहीं, ऑलराउंडर की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के सौंपी जा सकती है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link