ind vs sl 2nd odi indian cricket team mistake in 1st odi middle order death overs bowling fielding chahal kl rahul | IND vs SL: पहले ODI मैच में भारतीय प्लेयर्स ने की ये गलतियां, दूसरे वनडे में करना होगा सुधार

admin

Share



India vs Sri Lanka ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 67 रनों से जीता है. लेकिन पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ऐसे में दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में किए कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया के प्लेयर्स के पहले वनडे मैच में कई बड़ी गलतियां कीं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 
फील्डिंग में करना होगा सुधार 
पहले वनडे मैच में भारतीय प्लेयर्स ने बहुत ही खराब फील्डिंग की. भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के आसान कैच टपकाए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनाका को जीवनदान दिया. इसके बाद शनाका ने मौके का फायदा उठाते हुए तूफानी शतक जड़ा दिया. दूसरे वनडे मैच में भारतीय प्लेयर्स को फील्डिंग में सुधार करना होगा. 
स्पिनर नहीं हो रहे असरदार 
पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. वहीं, अक्षर पटेल भी अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाए. चहल ने अपने 10 ओवर में 58 और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाए. वहीं, अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 58 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा स्क्वाड में मौजूद कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. 
मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप 
पहले वनडे मैच में मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ. जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने रनों की बरसात की. वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर बुरे फॉर्म से जूझते हुए नजर आए. ऐसे में जब शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे हुए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link