नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में एक घातक ऑलराउंडर को जगह दी गई है. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाना जाता है. इसके टीम में शामिल होते ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों में खौफ की लहर दौड़ गई है. आइए जानते है. इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी को मिली जगह
वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में घातक ऑलराउंडर जयंत यादव को जगह दी गई है. जयंत अपने आतिशी खेल के लिए फेमस हैं. वह धाकड़ बल्लेबाजी के साथ कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. भारतीय कप्तान केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी,