नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पार्ल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 297 रनों का टारगेट दिया है. विराट कोहली कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहला मुकाबला खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कोहली ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए हैं. कप्तानी से हटने के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने दिखाया कि फॉर्म टेम्परेरी होती है और क्लास परमानेंट. विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली अब विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने नौंवा रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट कोहली ने बहुत ही संयम के साथ बल्लेबाजी की.
FIFTY!
A well-made half century for @imVkohli off 60 deliveries.
Live – https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/jqym5a8saV
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
सचिन से निकले आगे
सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 108 मैचों में 5066 रन बना चुके हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 147 मैचों में 5065 रन बनाए थे. वहीं, तीसरे नंबर पर करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 145 मैचों में 4520 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 117 मैचों में 3998 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका ने दिया 297 रनों का टारगेट
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वेन डुसेन ने शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों की बदौलत ही अफ्रीकी टीम इतने बड़े स्कोर को बना पाई. वहीं, जबाव में भारतीय टीम ने 158 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. भारत के लिए विराट कोहली और शिखर धवन ने आतिशी पारियां खेली हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने हॉफ सेंचुरी जड़ी. शिखर धवन 79 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बुमराह बने उपकप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और जयंत यादव की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) में कमाल कर सकती है.
पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम
भारत -केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
Source link