IND vs SA series virat kohli will be rested in series rohit sharma team india | IND vs SA series: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका, रोहित का सबसे बड़ा मैच विनर रहेगा बाहर

admin

Share



IND vs SA series: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. उम्मीद है कि इस ब्रेक से इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली की थकान दूर हो जाएगी. पता चला है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति भारत के नंबर एक बल्लेबाज को खेल से कुछ समय के लिए आराम करने देगी क्योंकि वह पिछले दो महीने से ‘बायो-बबल’ में काफी समय बिता रहे हैं.
खराब फॉर्म में चल रहे कोहली
कोहली अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने करीब तीन सालों में शतक नहीं जमाया है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘पूरी संभावना है कि विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और लंबे समय से ‘बायो-बबल’ में रह रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के संबंध में यह नीतिगत फैसला रहा है कि उन्हें समय समय पर ब्रेक दिया जाएगा.’
भारत के खिलाफ भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी. दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरू मैचों की मेजबानी करेंगे. भारत जून-जुलाई में ब्रिटेन का दौरा करेगा. पहले वे आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट (2021 सीरीज का पांचवां टेस्ट पूरा करेंगे) और 6 सफेद गेंद के मैच खेलेंगे.
आईपीएल में भी किया खराब प्रदर्शन
कोहली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये खराब फॉर्म में चल रहे हैं. वह तीन बार एक भी रन बनाए बिना आउट हुए जबकि 216 रन के दौरान केवल एक बार ही 50 से ज्यादा रन जोड़ पाए हैं. उनका 12 मैचों में औसत 19.63 है. खिलाड़ियों को कई बार ब्रेक लेने से फॉर्म में वापसी में मदद मिलती है और शायद कोहली को भी इसी ब्रेक की जरूरत है. पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि कोहली को खेल से लंबे ब्रेक की जरूरत है.
शास्त्री ने हाल में कहा था, ‘यह दो महीने का हो या फिर डेढ़ महीने का, यह इंग्लैंड दौरे से पहले हो या बाद में. उसे ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उसमें 6-7 साल का क्रिकेट बाकी है और आप इसे थकान के कारण गंवाना नहीं चाहोगे.’ इयान बिशप ने भी हाल में कहा था कोहली विभिन्न तरह के गेंदबाजों के खिलाफ अलग अलग तरीके से आउट हो रहे हैं जो चिंताजनक है.
चयन समिति आईपीएल के अंत में बैठक करेगी। अधिकारी ने कहा, ‘यहां तक कप्तान रोहित शर्मा को भी उचित आराम की जरूरत है क्योंकि इतना क्रिकेट खेला जा रहा है. कुछ अन्य में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत भी शामिल हैं जिन्हें समय समय पर जरूरी आराम की जरूरत होगी.’



Source link