IND vs SA Ruturaj gaikwad hit half century against south africa 3rd t20 ishan kishan Anrich Nortje 5 fours | IND vs SA: इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज पर कहर बनाकर टूटे ऋतुराज, एक ओवर में ही लगाए इतने चौके

admin

Share



India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के एक खतरनाक गेंदबाज पर कहर बनाकर टूटे. 
ऋतुराज ने की शानदार बल्लेबाजी 
साउथ अफ्रीका के लिए पारी का पांचवां ओवर एनरिक नॉर्खिया ने किया. इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार पांच गेंदों पर 5 चौके लगाए. एनरिक नॉर्खिया को समझ नहीं आ रहा था कि गेंद को कहां फेंके. आखिरी गेंद डॉट बॉल थी, उसे छोड़कर सभी गेंदों बाउंड्री पार कर गईं. तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए.
pic.twitter.com/CypFHeU4HP
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 14, 2022
गायकवाड़ ने लगाई तूफानी हाफ सेंचुरी 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई है. वह 35 गेंदों में अभी 57 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल हैं. गायकवाड़ पहले और दूसरे टी20 मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 23 रन और दूसरे मैच में सिर्फ 1 रन बनाया, लेकिन इस मैच में धमाकेदार पारी खेलकर उन्होंने टीम इंडिया में अगले दो मैचों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. 
भारतीय टीम में नहीं हुआ बदलाव 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया लगातार दो मैच हार चुकी है. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को आज का मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. टीम इंडिया में कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. तीसरे टी20 मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. 
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल. 
साउथ अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज. 




Source link